ख़ूबसूरत जीवन
बहुत ख़ूबसूरत है जीवन अगर सोचों तो
हर पल मिलती है एक राह नयी देखो तो
आता है वक्त अच्छा बुरा सबके जीवन में
गुजरता हैं खुशहाल सफ़र अगर चाहों तो
रोज रोज मिलता है, सुरज कि किरणों से
अवसर नया एक हमें गौर से पहचानो तो
एक एक हलचल, सिखातीं है प्रकृति की
जीवन की नयी सही हुनर कुछ सिखो तो
https://marathikavita.co.in/index.php?topic=49062.new#new
©शिवाजी सांगळे 🦋papillon
संपर्क: +९१ ९५४५९७६५८९
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा