हिंदी कविता लेबल असलेली पोस्ट दाखवित आहे. सर्व पोस्ट्‍स दर्शवा
हिंदी कविता लेबल असलेली पोस्ट दाखवित आहे. सर्व पोस्ट्‍स दर्शवा

सोमवार, ७ एप्रिल, २०२५

काग़ज़ ०७०४२०२५ yq १५:११:०७

काग़ज़

लिखा हुआ होकर भी
कभीकभी चुप्पी साधे होता है

कोरा रहते हुए भी कभी
बहोत सारी बातें बयां करता है 

दुमडा हुआ रहता ठिक  
मसला हुआ बडा दर्द सहताहै

जन्म के साथ, मृत्यु के बाद
हर काग़ज़ अहमियत रखता है

उम्र के हर एक पडाव पर
काग़ज़, बहोत कुछ कहता है

©शिवाजी सांगळे 🦋papillon
संपर्क: +९१ ९५४५९७६५८९

शुक्रवार, २८ मार्च, २०२५

एकमात्र सत्य २८०३२०२५ १२:११:०५


एकमात्र सत्य

न सुख है न दुख है चिता कि आग में
है परेशानीयां सारी,जीवन कि चिंता में

आखरी सच्चाई, नहीं मानता कोई यहां
दारोमदार है जीने का, चलती सास में

उम्रभर सारी होते रहेंगे किस्से, वाकये
जबाबदेही उनकी निभानी होगी राह में

भूलकर नहीं हटना सच्चाई के मार्ग से
सत्य बचेगा एकमात्र आखरी यात्रा में

©शिवाजी सांगळे 🦋papillon
संपर्क: +९१ ९५४५९७६५८९