हिंदी लेबल असलेली पोस्ट दाखवित आहे. सर्व पोस्ट्‍स दर्शवा
हिंदी लेबल असलेली पोस्ट दाखवित आहे. सर्व पोस्ट्‍स दर्शवा

रविवार, ७ एप्रिल, २०२४

वादे–बातें ०७०४२०२४ yq ०८:०५:०७

























वादे–बातें

अच्छे अच्छों ने, कई भरौसे दिए
आसानी से उनको तोड़ भी दिए
हमारी अच्छाई, 
उन्हें अच्छों मे गिनते रहें...

करते है, वादे बडे, अक्सर सभी
मानो मतदाता सामने उनके कभी
अपने आप को,
शायद वो नेता समझते रहें...

मित्रों, जानो, समझो दिल टूटता है 
किसी मासूम का तुम्हें जो मानता है
क्यों, हरकतें ऐसी,
बेकार में बारबार करतें रहें...

©शिवाजी सांगळे 🦋papillon
संपर्क: +९१ ९५४५९७६५८९

रविवार, ७ जानेवारी, २०२४

श्रीराम अयोध्या पधारेंगे

श्रीराम अयोध्या पधारेंगे 



















https://marathikavita.co.in/hindi-kavita/t44900/new/#new

©शिवाजी सांगळे 🦋papillon
संपर्क: +९१ ९५४५९७६५८९

गुरुवार, २१ डिसेंबर, २०२३

तैयार हूँ २११२२०२२ YQ १०:४२:४५


























तैयार हूँ

बस् एक ख़्वाब देख रहां हूँ ज़िन्दगी 
तुझे अपने साथ देख रहां हूँ ज़िन्दगी 

गुमनामी में बिता वक्त कुछ थोडासा 
अब तेरा इंतजार कर रहां हूँ ज़िन्दगी 

ऐसा मुहं फेर लिया, तुने लहरों जैसा 
मै, पानी में, तुझे देख रहां हूँ ज़िन्दगी 

रूठ जाना मुझसे, पर ख़फा न होना 
तेरे ही भरोसे, मै चल रहां हूँ ज़िन्दगी 

लेती है इम्तिहान कभी कभी, पता है 
चल एकबार तैयार हो रहां हूँ ज़िन्दगी 

©शिवाजी सांगळे 🦋papillon
संपर्क: +९१ ९५४५९७६५८९

गुरुवार, ७ डिसेंबर, २०२३

साथ साथ ०६१२२०२३ YQ २१:२५:१५



























साथ साथ 

ये कैसी बेमौसम बरसात
कर देती है खराब हालात

फिर भी एक होय कमाल
एकसाथ बढा देती जज्बात

चलतें है कई मन मर्जी से
लेकर अपने हाथों में हाथ

अलग तरीके अपने अपने
कोई स्कूटर पर साथ साथ

©शिवाजी सांगळे 🦋papillon
संपर्क: +९१ ९५४५९७६५८९

शनिवार, २ डिसेंबर, २०२३

ये खामोशी


























ये खामोशी

ये खामोशी बहोत कुछ याद दिलाती है
कभी कभी, हमें आगोश में भर लेती है

सर्द हवाओं में, टिमटिमाते सितारों संग
फिरसे एकएक लम्हों को दोहरा देती है

अकेला मन पाकर अक्सर ये खामोशी
अतीत में ढकेलने का, प्रयास करती है

मानो या न मानों, राज़ कई गहरें तुम्हारे
खामोशी से अपने साथ लेकर चलती है

जैसी भी हो भविष्य कि राह बताने का
एक नेक काम, ये खामोशी से करती है

https://marathikavita.co.in/hindi-kavita/t45155/new/#new

©शिवाजी सांगळे 🦋papillon
संपर्क: +९१ ९५४५९७६५८९

गुरुवार, ३० नोव्हेंबर, २०२३

उदास रात


























उदास रात

रात एक उदास कविता है, गर जानते हो
समेटती है दर्द दिनभर के गर समझते हो

कई खुशियाँ लुटाती है वो एक दूसरों पर
किया होगा एहसास कभी, गर मानते हो

है उसे भी उम्र, हयात, तुम्हारे हमारे जैसी
सुनाई देता कहराना गौर से, गर सुनते हो

भरती होगी सिसकियाँ वोभी बंद जुबाँ से
पडेगी कनोंपर आंहें उसकी,गर चाहते हो

महसूस होगी तुम्हें बदलती धडकनें सारी
साधकर चुप्पी साथ उसके,गर जागते हो

https://marathikavita.co.in/hindi-kavita/t45150/new/#new

शिवाजी सांगळे 🦋papillon
संपर्क: +९१ ९५४५९७६५८९

शनिवार, ९ सप्टेंबर, २०२३

दिल की बात

























बात थोडीसी क्या मै तुमसे करता हूँ
दिलों दिमाग से खिल खिल उठता हूँ

खो गई थी जो मुझ से कभी एकबार
लगता है ज़िन्दगी से आज मिलता हूँ

सोचकर भी जब इक मुलाकात न हुई
सपनों में चुपके से तुम्हें रोज देखता हूँ

जानकर अंजान रहना आदत कैसी?
लगता है बेवजह टूटे तारोंको छेडता हूँ

सच मानो या गलत? तुम्हारी है मर्जी
मै तो बस् अपने दिल की बात करता हूँ

https://marathikavita.co.in/hindi-kavita/t44382/new/#new

©शिवाजी सांगळे 🦋papillon
 संपर्क: +९१ ९५४५९७६५८९

रविवार, २८ मे, २०२३

मिसाल















https://marathikavita.co.in/hindi-kavita/t43024/new/#new

©शिवाजी सांगळे 🦋papillon

 संपर्क: +९१ ९५४५९७६५८९

मंगळवार, २३ मे, २०२३

दास्तान


























https://marathikavita.co.in/hindi-kavita/t43004/new/#new
©शिवाजी सांगळे 🦋papillon
 संपर्क: +९१ ९५४५९७६५८९